Nitish Kumar is set to return as Bihar chief minister for the fourth consecutive term after the NDA unanimously elected him as its leader in the state legislature on Sunday. His swearing-in ceremony is expected to take place on today along with other members of the ruling alliance who will form the council of ministers. Senior leaders from NDA and its allies are expected to attend the ceremony.
नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. आज शाम 4.30 बजे नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.. इसी के साथ ये 7वीं बार होगा जब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे...और कोरोना संकट के बीच एक बार फिर अपने नए सियासी पारी की शुरुआत करेंगे.
बता दें कि बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन एनडीए की रविवार को बैठक हुई थी जिसमें नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया.देखें वीडियो
#NitishKumar #NitishOathCeremony